A part of Indiaonline network empowering local businesses

Present perfect tense in hindi सीखिये प्रैजैन्ट परफैक्ट का प्रयोग

Posted by : Kailash Meena on | Apr 16,2020

Present perfect tense in hindi (प्रैजैन्ट परफैक्ट टेंस का प्रयोग)

पहचान; जो कार्य पूरा हो चुका हो उसके लिए present perfect tense का use होता हैं। इस tense  के अंत मे चूका हैं, चुके हैं, किया हैं, गया हैं, गये हैं, आता हैं। इस tense से किस काम के अभी-अभी समाप्त होने का पता लगता हैं। Subject i,you,we, they, he, she, it, या फिर कोई नाम subject मै आता हैं, subject हमेशा वाक्य के पहले लगता हैं, ध्यान दे, कि सभी tense में Interrogative मे helping verb पहले लगता हैं। present perfect tense के helping verb have, or has हैं।

Present perfect tense rule 

Rule number 1.

Normal sentence me I, you, we,they+have+verb ki third form.  Interrogative me. Have+i,you,we,they+verb ki third form. Negative me. I, you, we, they,+have not+ verb ki third form. उदाहरण;  आप ने मजाक किया हैं। You have joked. क्या आप ने मजाक किया हैं। Have you joked. आपने मजाक नही किया हैं। You have not joked. Rule number 2 Normal sentences me He,she,it,+has+verb ki third form Interrogative me. Has+he, she,it+verb ki third form. Negative me. He,she,it+has not+verb ki third form. उदाहरण, वह स्कूल गया हैं। He has gone to school. वह स्कूल नही गया हैं। He has not gone to school. क्या वह स्कूल गया है। Has he gone to school. 

Present perfect tense read more 

Comments