A part of Indiaonline network empowering local businesses

2030 तक स्वच्छ जल में 40 फीसदी कमी होगी संयुक्त राष्ट्र

Posted by : Taaza Khabar News on | Apr 28,2015

2030 तक स्वच्छ जल में 40 फीसदी कमी होगी संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र के विश्व जल विकास रिपोर्ट-2015 के मुताबिक, अगर जल संरक्षण प्रबंधन में सुधार नहीं लाया गया तो साल 2030 तक पृथ्वी को 40 फीसदी स्वच्छ जल की कमी का सामना करना पड़ेगा। रिपोर्ट ‘एक सतत विश्व के लिए जल’ के मुताबिक, साल 2000 में भारत में लगभग 1.9 करोड़ ट्यूबबेल थे, जबकि साल 1960 में इसकी संख्या 10 लाख से भी कम थी। इस प्रौद्योगिकी क्रांति ने देश में गरीबी से मुकाबले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लेकिन बाद में सिंचाई के विकास से देश के कई क्षेत्रों जैसे राजस्थान तथा महाराष्ट्र में जल की समस्या सामने आ गई।


इसके मुताबिक, लगातार बढ़ रही जनसंख्या के कारण कृषि तथा ऊर्जा क्षेत्रों पर ज्यादा से ज्यादा उत्पादन के लिए दबाव बना। अब से लेकर साल 2050 तक वैश्विक तौर पर 60 फीसदी ज्यादा खाद्य पदार्थ का उत्पादन करना होगा, जबकि विकासशील देशों में 100 फीसदी। विनिर्मित वस्तुओं की मांग में भी वृद्धि हो रही है, जिसके कारण जल संसाधन पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा।


साल 2000 तथा 2050 के बीच उद्योगों द्वारा जल की मांग में 400 फीसदी तक वृद्धि होने की संभावना है।

 

ऑरः  taazakhabarnews.in/2030-तक-स्वच्छ-जल-में-40-फीसदी-कम/

Comments