A part of Indiaonline network empowering local businesses

हिंसा के लिए जिम्मेदार राजनीतिक दल

Posted by : Arvind Deep Jain on | Dec 02,2012

आज भारत के हर एक कोने में नफरत की आग धधक रही है। चाहे ये आग आतंक के खिलाफ हो या धार्मिक हिंसा के खिलाफ हो या आजादी की मांग हो । इन सभी समस्याओं पर अगर सही तरीके से विचार किया जाए तो समाधान पाया जा सकता है। लेकिन राजनीतिक दल अपनी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए है। आज भारत में धमाके और धार्मिक हिंसा के खिलाफ राजनीतिक दल धर्म के आधार पर बंटे हुए दिखाई दे रहे है। चाहे वे सेकुलर कांग्रेस और क्षेत्रिय दल हो या देश को एकता में बांधने का नारा देने वाली भाजपा हो । ये दोनों राष्ट्रीय पार्टियां भारत में हो रही हिंसा पर विचार की बजाय राजनीति कर रही है। एक मुस्लिमों को अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगा हुआ है। तो दूसरा जो खुद को देशभक्त कहता है बजरंग दल जैसे संगठनों का पक्ष ले रहा है। इस स्थिति में देश की जनता को अपनी जाति, धर्म से ऊपर उठ कर देश के बारे में सोचना होगा। नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब एक आमने सामने घर होने पर भी एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करेंगे॥ और मौका पड़ने पर मदद की बात तो दूर । कोई देखने तक नहीं आएगा।

Comments