A part of Indiaonline network empowering local businesses

हाथियों की स्मरण शक्ति कुत्तों से बेहतर

Posted by : Taaza Khabar News on | Apr 28,2015

हाथियों की स्मरण शक्ति कुत्तों से बेहतर

दुनिया भर की जांच एजेंसियां अपराधियों, आतंकवादियों एवं विस्फोटकों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों की मदद लेती हैं, लेकिन एक नए अध्ययन में रोचक खुलासा हुआ है। जिसके अनुसार इस कार्य में हाथी कुत्तों से कहीं बेहतर साबित हो सकते हैं। इस नए अध्ययन के अनुसार, कुत्तों की अपेक्षा हाथी विस्फोटकों का सटीक पता लगा सकते हैं तथा प्रशिक्षण में बताई गई बातें याद रखने में वे कुत्तों से बेहतर साबित हो सकते हैं।


हाथियों का उपयोग संकटग्रस्त इलाकों में बारूदी सुरंगों का पता लगाने में किया जा सकता है तथा वे ड्रोन के जरिए काफी दूर से ही इस कार्य को अंजाम देने की क्षमता भी रखते हैं।



समाचार पत्र ‘डेली मेल’ की रपट के मुताबिक, यह अनुसंधान दक्षिण अफ्रीका में किया गया, जिसमें अमेरिकी सेना भी शामिल थी।

ऑरः taazakhabarnews.in/हाथियों-की-स्मरण-शक्ति-कु/

Comments