A part of Indiaonline network empowering local businesses

पुलिसिया दादागीरी महिलाओं को गाड़ी से कुचला

Posted by : Anyayvivechak on | Oct 25,2014

पुलिसिया दादागीरी महिलाओं को गाड़ी से कुचला

अमृतसर (नरिन्दर सेठी) जिले के थाना भगतवाला पुलिस ने आज दो महिलाओं को गाड़ी से कुचल दिया, जिसके विरोध में लोगों ने सड़क जाम करदी, मौजूद चीजों को आग के हवाले कर दिया। कुचली गयी महिलाओं एक के पैर टूट गये ओर दूसरी बुरी तरह से घायल हो गयी।  चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस गुज्जरपुरा इलाके में बाऊ नामक व्यक्ति को गिरफ्तार करने पहुंची तो वहां लोगों ने पुलिस को बताया कि बाऊ लम्बे अरसे से कोई गलत धंधा नहीं कर रहा है वह सुधर गया है और अब मेहनत मजदूरी करके रोटी कमा रहा है, गुलाम जनता का इतना कहना था कि पुलिस आपे से बाहर हो गयी ओर लोगों को गालियां बकना और मारना पीटना शुरू कर दिया। वर्दी की गुण्डई पर इलाके के लोग भड़क गये ओर उन्होंने पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया। जन विरोध से पुलिस बौखला गयी और दो गरीब मजदूर महिलाओं को गाड़ी से कुचल दिया। इससे लोग आग बबूला हो गये ओर हजारों की भीड़ ने सड़क जाम करदी, सड़क पर मौजूद सामान को आग लगा दी। जाम ओर विरोध की सूचना पर अफसरान पुरी पुलिस फौज के साथ मौके पर पहुंचे ओर जाम खुलवाया। ऊधर लोग महिलाओं को कुचलने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे जोकि कोई सुनना ही नहीं चाह रहा था, न ही किसी ने पुलिसिया गुण्डई के खिलाफ कार्यवाही करने की बात पर हामाकारी भरी। किसी पूर्व अपराधी को सुधरने का पूरा मौका न दिये जाने और गरीब मजदूर महिलाओं को गाड़ी से कुचलने के सवाल पर अफसरान कन्नी काटते रहे। मौके पर पहुंचे एसीपी बालकृष्ण सिंह से इस बाबत पूछा गया तो बजाये जवाब देने के दो पुलिस कर्मियों को आई मामूली चोटों पर रोना पीटना करते रहे।

Comments