हम जानते है की Human Body में हमारी आंखें एक महत्वपूर्ण इंद्री की तरह कार्य करती हैं, अगर इसमें किसी भी प्रकार का विकार (Infection) आ जाये, या कोई भी समस्या (allergy) हो जाती है तो हमे काफी प्रोब्लेम्स होती हैं। हमारी आँखों में जलन होने के कई reasons हो सकते है। आइये आज हम इसपर चर्चा करते हैं। आंखें हमारे शरीर (Human Body) का महत्वपूर्ण अंग होने के साथ साथ बहुत ही आवश्यक अंग है। इसकी वजह से ही हम इस खूबसूरत संसार के रगों को देख पाते हैं। इसलिए हमें आंखों का बहुत केयर करना चाहिए। यदि आपके आंखों में सूजन होती या जलन (Infection) होती है, तो बिना कोई देरी के किसी भी अच्छे डॉक्टर से सलाह अवश्य लें.
आँखों में Infection के कारण
हमारी आँखों (eyes) में जलन और सूजन (infection) होने के कई कारण हो सकते हैं, यदि आप ज्यादा तेज रोशनी (Fast Light) में बैठे रहते हैं या फिर किसी काम को नजर गढ़ाकर करने से, यदि आप अधिक तीखे और मसालेदार (Spicy) चीजों का सेवन करते हैं तो भी आँखों में इन्फेक्शन आ जाती है। प्रदूषण (Pollution) की वजह से यह भी आंखों में जलन आ जाती है, आंखों की सूजन और जलन के कुछ लक्षण होते हैं जिसमें आंखों के भीतर लालीमा देखना पलकों का सूज जाना, आंखों पर रोशनी (light) के पड़ते ही अंधेरे का अनुभव होना, आंखों में खुजली (iching) होना, आंखों की पलकों का कम झपकना और आंखों में सूजन यह सभी प्रमुख लक्षण (types) हैं। हमारे आयुर्वेद ( ayurveda) में कई प्रकार के औषधियां (remedies ) मौजूद हैं, जिनके द्वारा हम विभिन्न रोगों (diseases) का इलाज कर सकते हैं। अगर कभी आपके आंखों में थोड़ी सी भी प्रोब्लेम्स होती तो इसे नज़र-अंदाज नही करें ये आपको अँधा (blind) या आँखों की रौशनी को कमजोर कर सकती है। आप अपने आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए घरेलु नुस्खे को भी Try कर सकते है, जो की बहोत ही आसान एवं लाभदायक है ।
आँखों में जलन होने पर करें ये उपाय
आज के व्यस्त दैनिक जीवन में हम छोटी-छोटी बीमारियों पर ज्यादा ध्यान बिलकुल भी नहीं देते हैं, जो आगे चलकर हमारे लिए बहुत ही dangerous और हार्मफुल साबित होती हैं। सूजी हुई इन्फेक्टेड Eyes हमारे चेहरे(Face) को खराब बना देती हैं और वायरल फीवर जैसी समस्या लेकर आ जाती है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ आँखों की यह प्रोब्लेम्स आम होती जाती है, क्योंकि 60 की उम्र (age) के साथ आंखें भी बूढ़ी होने लगती हैं और त्वचा में भी समस्या आने लगती है। और आंखों के अंदर ऊतकों में जो लिक्विड मटेरियल का प्रोड्यस करती है वो भी कम (Low) हो जाती है । तो जानते है मुख्यतः आँखों को कैसे बचाये।
- अपनी आँखों को धूप से बचाएं।
- दूध से आँखों में जलन होने से रोकें।
- आँखों में जलन होने पर पानी( cold Water) का use करें।
- खीरा (cucumber) देता है आँखों में ठंडक, cucumber को काटकर आँखों पर रखें।
- आखों में जलन होने पर बर्फ (ice) का इस्तेमाल करें।
=> Writen By Tushar Thakur & Filmywap