A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

भूकंप किस वजह से आता है उससे जुड़े कुछ अहम सवाल

Posted by : Taaza Khabar News on | May 02,2015

भूकंप किस वजह से आता है उससे जुड़े कुछ अहम सवाल

नेपाल में शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप ने हिमालय क्षेत्र में बसे इस देश के अलावा इसके पड़ोसी देशों को भी हिला दिया, और अब लोग उस विचित्र घटना के बारे में जानना चाहते हैं, जो धरती के नीचे की पट्टियों की टकराहट के परिणामस्वरूप सामने आती है। भूकंप के कुछ तथ्य इस प्रकार हैं :-
 
– भूकंप क्या और यह किस वजह से आता है?
 
भूकंप भूगर्भीय फॉल्टलाइन के अचानक खिसकने से आता है। टेक्टोनिट प्लेट हमेशा धीरे-धीरे सरकती है, लेकिन वे घर्षण के कारण किनारे पर अटक जाते हैं। जब यह दबाव के कारण किनारे से हटते हैं, तब भूकंप आता है और यह तरगों में ऊर्जा का संचार करता है और जो धरती के तह से गुजरता है और हम झटका महसूस करते हैं।

 ऑरःhttps://taazakhabarnews.in/भूकंप-किस-वजह-से-आता-है-उसस/

Comments